नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के कालका जी में बीती रात ट्रक में पशु ले जा रहे तीन युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया गया कि तीनों युवक लगभग एक दर्जन भैंसें लेकर पटौदी से गाजीपुर मंडी जा रहे थे. तभी गैर सरकारी संगठन पीपुल फॉर एनीमल (पीएफए) की टीम ने रेड कर ट्रक को रुकवाया.


यह भी पढ़ें : अरूणाचल : दलाई लामा पर चीन ने 'मुंह फुलाया', जगहों का नाम बदलने पर भारत में विरोध


ट्रक में सवार तीन लोगों के साथ एनजीओ के सदस्यों ने मारपीट की


आरोप है कि ट्रक में सवार तीन लोगों के साथ एनजीओ के सदस्यों ने मारपीट की. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक में 13 भैंसें थी जो कि पटौदी गांव से गाजीपुर ले जाई जा रही थीं. फिलहाल पुलिस ने भैंसों समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें : दिल्ली : कार से बाइक 'टच' होने पर 'गुंडों' ने AI अधिकारी को पीटा, वीडियो वायरल


कुछ आरोपियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया


कुछ आरोपियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मसले पर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी आर. बानिया ने कहा है कि तीन लोग जानवर लेकर जा रहे थे और एनजीओ के लोगों ने उनसे मारपीट की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.