Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम से एक हैरान करने वाला वाला मामला सामना आया है. यहां दुश्मनी की आग में एक 3 साल के मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. जानकरी के अनुसार, पड़ोसी महिला ने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में डालकर वॉशिंग मशीन में छिपा दिया था. 


जांच के दौरान पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राधापुरम सरकारी अस्पताल भेज दिया है.


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल, राधापुरम के पास अथुकुरिची इलाके के विग्नेश मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते है. सोमवार की सुबह उनका बेटा घर के पास ही खेल रहा था. इसी दौरान वो अचानक से गायब हो गया. बच्चे के नहीं मिलने पर पिता ने उसकी तलाश शुरू की. जानकारी ना मिलने पर माता-पिता ने राधापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई.


पुलिस ने इलाके में जांच की. इस दौरान लोगों ने बताया कि बच्चा सामने वाले घर में गया था. इसके बाद पुलिस ने थंगम नाम की महिला से उसके घर पर जाकर पूछताछ की. पुलिस को उसकी बातों से शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने और ज्यादा दबिश बढ़ाई तो महिला ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी महिला ने बताया कि उसने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी और उसका शव घर के वाशिंग मशीन में छिपा दिया. 


संपत्ति को लेकर था विवाद


इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार और महिला के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले ही महिला ने अपने बच्चे को खोया था. जिसके बाद से वो कथित तौर पर अवसाद से भी जूझ रही थी. पुलिस ने कहा, "हम भूमि विवाद सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हम निर्णायक रूप से कुछ कह सकते हैं."