नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में तीन साल के जुड़वा बच्चों की घर में ही मौत हो गई. बच्चों की मौत की वजह बनी वॉशिंग मशीन. मां कुछ देर के लिए बच्चों को अकेला छोड़कर बाहर वॉशिंग पाउडर लेने गई थी.
इन मासूमों के पिता ऑफिस में थे और घर में बच्चों को देखने वाला कोई नहीं था. दरअसल वॉशिंग मशीन के पास कपड़ों का ढेर लगा था और बच्चे खेलते हुए मशीन में जा गिरे. मां इस दौरान चंद कदम दूर की दुकान से वॉशिंग पाउडर लेने गई थी. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे डूबने से हुई मौत कहा है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है.
इस घटना से साबित होता है कि जरा सी लापरवाही कैसे जिंदगी भर के लिए गम दे सकती है. पुलिस फिलहाल अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.