Jammu Kashmir: आतंक पर बड़े प्रहार की तैयारी! पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर भेजे गए 3 हजार जवान
CRPF In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में सीआरपीएफ की 30 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है.
![Jammu Kashmir: आतंक पर बड़े प्रहार की तैयारी! पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर भेजे गए 3 हजार जवान 30 additional companies of CRPF, comprising around 3000 personnel, have been sent for deployment in J&K over the past one month Jammu Kashmir: आतंक पर बड़े प्रहार की तैयारी! पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर भेजे गए 3 हजार जवान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/b88b4af21739d8cf5efc9832e49e8e30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CRPF In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं तो सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में सीआरपीएफ की 30 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. इन अतिरिक्त कंपनियों में लगभग 3000 जवान शामिल हैं. सीआरपीएफ के मुताबिक आतंकियों द्धारा आम नागरिकों की हो रही हत्या के मद्देनजर 25 कंपनियां पहले से वहां तैनात हैं जबकि सीआरपीएफ की 5 और कंपनियों को अगले हफ्ते तक तैनात कर दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में इस साल 112 आतंकी मारे गए
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक कुल 112 आतंकवादी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों ने 135 आतंकियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है. वहीं दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण भी किया है.
The CRPF is sending five additional companies to J&K in wake of recent civilian killings in the Union Territory. These companies will be deployed there within a week. The force earlier sent 25 companies in J&K: Central Reserve Police Force (CRPF) pic.twitter.com/af1h9U0gQO
— ANI (@ANI) November 9, 2021
इस साल 13 नक्सली मारे गए और 603 पकड़े गए
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुताबिक इस साल अब तक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 13 माओवादी मारे गए, जबकि 603 नक्सली पकड़े गए हैं. वहीं 486 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)