लखनऊः डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन करीब तीन सौ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए और थलसेना के लिए नई तोप, ग्रेनेड लांचर, एलएमजी, एटीजीएम मिसाइल और वायुसेना के लिए एक नए 'एलयूएच' हेलीकॉप्टर निर्माण को मंजूरी मिल गई जो पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स की जगह लेगा.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश की मौजूदगी में डेफएक्सपो में डिफेंस से जुड़ी पीएसयू, प्राईवेट और ग्लोबल कंपनियों के बीच 124 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इसके अलावा करीब पांच हजार करोड़ के 23 समझौते उत्तर प्रदेश की सरकार से हुए. इसके अलावा सरकरी संस्थान, डीआरडीओ ने तकनीक के हस्तांतरण (ट्रांसफर ऑफ टेकनोलोजी यानि टीओटी) से जुड़े 15 समझौते किए. रक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को 'बंधन' का नाम दिया.
इस दौरान हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान तैयार करने वाली सरकारी संस्थान, ओएफबी यानि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने एक नई तोप, 'शारंग' को तैयार कर थलसेना को सौंप दिया. भगवान विष्णु के धनुष के नाम पर रखा गया इस तोप का नाम शारंग रखा गया है. डिफेंस एक्सपो में ओएफबी ने इस तोप को प्रदर्शित किया और इसका एक मॉडल थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को सौंपा. ये तोप पूरी तरह से स्वदेशी है और 130 एमएम फील्ड गन अपग्रेड करके तैयार की गई है. अब ये 155x45 एमएम कैलिबर की तोप हो गई है.
शारंग के साथ साथ ओएफबी ने डिफेंस एक्सपो के दौरान 100 मीटर रेंज वाली जेवीपीसी गन, 800 मीटर तक मार करने वाली एलएमजी (लाइट मशीन गन) और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) को लांच किया. सरकारी कंपनी बीडीएल ने भी एंटी टैक गाईडेड मिसाइल (एटीजीएम), अमोघ-3 लांच की.
डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन डीआरडीओ ने एचएएल के नए हेलीकॉप्टर, एलयूएच यानि लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर को इनीशियल ऑपरेशनल क्लीयेरेंस (आईओसी) दे दी. ये एलयूएच हेलीकॉप्टर सशस्त्र सेनाओं के पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स की जगह लेंगे.
इसके अलावा बीडीएल ने नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन टोरपीडो (मिसाइल), 'वरूणास्त्र' भी इस बंधन कार्यक्रम के दौरान लांच की. डिफेंस एक्सपो के दौरान भारत के स्वदेशी कल्याणी ग्रुप ने बुल्गारिया के साथ मिलकर मेक इन इंडिया के तहत असॉल्ट राइफल और मशीनगन तैयार करने के लिए करार किया.
दुनियाभर में एवियशन की बड़ी कंपनी, एयरबस नए अडानी ग्रुप से करार किया है तो अमेरिकी कंपनी, लॉकहीड मार्टिन ने एफ21 फाइटर जेट को लेकर रक्षा क्षेत्र की नवरत्न, बीईएल से समझौता किया है. इसी तरह भारत-फोर्ज कंपनी ने क्रिगिस्तान के साथ टॉरपीडो बनाने को लेकर करार किया.
हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, कहा-संकटमोचक देश के सभी संकट हर लें यही मेरी प्रार्थना