बजट में गोवा को 300 करोड़ का आवंटन, सीएम प्रमोद सावंत ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का शुक्रिया अदा किया
गोवा की आजादी को 60 साल पूरे हो गए हैं. गोवा को 1961 में पुर्तगालियों के शासन से आजादी मिली थी. बजट में पहली बार गोवा को 300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
पणजी: गोवा को 1961 में पुर्तगालियों के शासन से आजादी मिली थी. गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के अवसर पर बजट में पहली बार 300 करोड़ रुपये के आवंटन पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की सराहना की है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य की आजादी का उत्सव मनाने के लिए राशि आवंटित करने का एलान करने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने 'लगातार रास्ता दिखाने और सहायता' के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा किया.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के अवसर पर पहली बार बजट में 300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूं."
एक अन्य बयान में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "आवंटित राशि का उपयोग न केवल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाएगा, बल्कि 'स्वंयपूर्वा गोवा योजना' के तहत मानव विकास के लिए भी किया जाएगा. इस बजट में गोवा की ब्लू इकनॉमी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है जो यहां के लोगों के लिए फायदेमंद होगी."
सरकार ने पेश किया कुल 34,83,236 करोड़ रुपये का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया है. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान 34,50,305 करोड़ रुपये से थोड़ा ही अधिक है. समें पूंजी व्यय 5,54,236 करोड़ रुपये है, जो 2020-21 के संशोधित अनुमान 4,39,163 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है. बजट दस्तावेज के अनुसार, राजस्व खाते पर व्यय 29,29,000 करोड़ रुपये अनुमानित है जबकि 2020-21 के संशोधित अनुमान के अनुसार इस मद पर खर्च 30,111,42 करोड़ रुपये दर्शाया गया है.
राजस्व खाते से ब्याज भुगतान अगले वित्त वर्ष में 8,09,701 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान के अनुसार 6,92,900 करोड़ रुपये है. राजस्व प्राप्ति को देखा जाए तो नये वित्त वर्ष में इसके 17,88,424 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान में 15,55,153 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Budget 2021: बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? बजट में सरकार ने दिया ये प्रस्ताव
Budget 2021: स्टार्टअप के लिए निवेशकों को लुभाने की खातिर उठाया कदम, टैक्स हॉलिडे की डेडलाइन बढ़ाई