लॉकडाउन के बीच जमकर बिकी शराब, यूपी में 300 करोड़ तो राजस्थान में दो घंटे में 59 करोड़ की बिक्री
यूपी में एक दिन में 300 करोड़ की शराब बेची गई तो राजस्थान में सिर्फ दो घंटे में 59 करोड़ की बिक्री हो गई.सरकार की कमाई में लगभग 20 से 30% हिस्सा शराब बिक्री से आता है, इसलिए हर सरकार शराब की दुकान खोले रखना चाहती है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन थ्री के पहले दिन शराब बिक्री पर पाबंदी हटी तो कारोबार भी गजब हुआ. यूपी में एक दिन में 300 करोड़ की शराब बेची गई तो राजस्थान में सिर्फ दो घंटे में 59 करोड़ की बिक्री हो गई. छत्तीसगढ़ में भी कल 35 करोड़ रुपये की शराब बिकी. शराब की दुकानों पर आज भी सुबह से लंबी लाइन लगी है.
इन राज्यों में इतने करोड़ की शराब बिकी
यूपी- 300 करोड़ राजस्थान- 59 करोड़ (सिर्फ दो घंटे में) कर्नाटक- 45 करोड़ छत्तीसगढ़- 35 करोड़ यूपी के लखनऊ में 6 करोड़ रुपये की शराब बिकी.
सोमवार को लॉकडाउन में रियायत के साथ शराब की दुकान खुलते ही लोगों की लंबी कतार दिखी. दिल्ली में हंगामे और बवाल के बाद कई जगह शराब की दुकानें बंद कर दी गई. दिल्ली सरकार ने शराब को ना केवल 70 फीसदी तक महंगा कर दिया बल्कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के रवैये से नाराज दिखे.
कोरोना काल में लोगों की सेहत की चिंता के बीच सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला क्यों लिया? इस सवाल का जवाब है ये आंकड़ा...
2 लाख 48 हजार करोड़ रुपये, ये आंकड़ा साल 2019 में शराब बिक्री से राज्य सरकारों की कमाई का है. शराब से सरकार की कमाई के इस गणित को आसान शब्दों में समझिए.....
- शराब की एक बोतल की कीमत में एक हिस्सा एक्साइज टैक्स का होता है - ये पूरा एक्साइज टैक्स राज्य सरकार के खजाने में जाता है.
इसका मतलब ये हुआ कि जितनी शराब बिकेगी तो राज्य सरकार की उतनी ही कमाई होगी
- 2017 में शराब बिक्री का राजस्व 1.99 लाख करोड़ था - 2018 में 2.17 लाख करोड़ - और 2019 में 2.48 लाख करोड़ - औसत निकाला जाए तो शराब बिक्री से सरकार हर दिन 700 करोड़ कमाती है - लॉकडाउन के 40 दिनों की बात करें तो सरकार को 28 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है.
बता दें कि सरकार की कमाई में लगभग 20 से 30% हिस्सा शराब बिक्री से आता है, इसलिए हर सरकार शराब की दुकान खोले रखना चाहती है.
आबकारी विभाग से राज्यों की कमाई
- दिल्ली एक्साइज टैक्स से हर महीने 500 करोड़ रुपए कमाती है - महाराष्ट्र की आबकारी विभाग से महीने की कमाई 2000 करोड़ है - यूपी की 2166 करोड़ - मध्य प्रदेश की 833 करोड़ - और राजस्थान की 650 करोड़ है
कोरोना से लड़ाई में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहद जरूरी है. शराब शरीर को कमजोर करती है लेकिन बीमारी के इस खतरे के बीच सरकार ने शराब की दुकानें को खोलने का फैसला ले लिया. अब सवाल है कि क्या कमाई के लिए सरकारें इस वक्त लोगों की सेहत से खिलवाड़ करेंगी?
यह भी पढ़ें-
अच्छी खबर: देश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 28% के करीब