नयी दिल्ली: सरकार ने बताया कि भारत भर में पिछले तीन सालों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में तकरीबन 300 लोगों की जानें गई हैं जिनमें अकेले 2017 में 111 लोगों की मौत हुई है.
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2017 में सांप्रदायिक हिंसा की 822 घटना में 111 लोगों की मौत हुई और 2384 घायल हो गये.
साल 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई 195 सांप्रदायिक घटनाओं में सबसे ज़्यादा 44 लोगों की जानें गयीं. इसके बाद राजस्थान का नंबर रहा जहां 91 ऐसी घटनाओं में 12 लोगों की मौतें हुईं.
साल 2016 में देश भर में हुई 703 सांप्रदायिक घटनाओं में 86 लोगों की मौतें हुईं और 2321 लोग घायल हो गये. मंत्री ने बताया कि साल 2015 में देश भर में हुई 751 सांप्रदायिक घटनाओं में 97 लोगों की मौत हुई तथा 2264 लोग घायल हो गये.