हर साल कोहरे के कारण होते हैं 30 हजार एक्सीडेंट, बीते 4 सालों के आंकड़े जान चौंक जाएंगे
Accident Due To Fog: कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में इसी साल की शुरुआत में कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
Accident Due To Fog: राज्यसभा में सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले सालों का आंकाडा देते हुए बताया है 4 सालों के औसतन आंकड़े को देखें तो 30,000 सड़क दुर्घटनाएं ठंड में पड़ने वाले कोहरे की वजह से होती है. राज्यसभा में सवाल पूछा गया था कि हर साल देश में सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे की वजह से कितनी दुर्घटनाएं होती है, जिसके जवाब में ये आंकड़ा दिया गया.
सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि साल 2019 में कोहरे कि वजह से 35,602 सड़क दुर्घटनाएं हुई, वहीं साल 2020 में 26,541 दुर्घटनाएं दर्ज की गई, साल 2021 में 28,934 दुर्घटनाएं घटी, तो साल 2022 में कोहरा 34,262 सड़क दुर्घटनाओं की वजह बना.
NHAI ने जारी किए है दिशा निर्देश
सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में इसी साल की शुरुआत में कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. इनमें कोहरे के दौरान गाड़ी की गति कम करना, सड़क पर ऐसी पट्टियां लगाना, जिससे कि कोहरे के दौरान भी चालक को सड़क का अंदाजा रहे, सड़क पर क्रैश बैरियर लगाना, सेफ्टी साइन बोर्ड लगाना, साथ ही ट्रक और बस ले बाई जगह पर पूरी रोशनी रखना जैसे कहीं कदम उठाए गए हैं.
कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान
1- कोहरे के समय अगर आप कार या बाइक लेकर निकल रहे हैं तो उसकी हेडलाइट को अपर मोड पर रखें.
2- गाड़ी या बाइक की रफ्तार कोहरे के समय 40 KMPH से ज्यादा न हो क्योंकि अक्सर तेज स्पीड में गाड़ी को रोकना मुश्किल होता है और इससे दुर्घटना होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
3- गाड़ी निकालते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वाहन की लाइटें सही तरह से जल रही हों. इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें.
4- कोहरे के दौरान हमेशा पार्किंग लाइट चालू रखें. इससे आगे या पीछे से आने वाली गाड़ियों को आपकी गाड़ी देखने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें- क्या हार्ट अटैक से हो रही मौतों के लिए कोविड वैक्सीन जिम्मेदार, जानें सदन में सरकार ने क्या दिया जवाब?