30th August 2023 Big Events: देश में बुधवार (30 अगस्त 2023) को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार राज्य की गरीब महिलाओं को 2 हजार रुपए/महीना देने का वादा आज पूरा करने जा रही है. मैसूर में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सीएम सिद्धारमैया गृहलक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. 


मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अशोक चव्हाण और नाना पटोले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान रक्षा बंधन के मौके पर अमृतसर में 4 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.


ये हैं 30 अगस्त के अहम इवेंट्स?


1. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार गरीब परिवारों की महिलाओं को दो हजार प्रति महीना देने का वादा पूरा करने जा रही है. बुधवार (30 अगस्त 2023) को दोपहर 12 बजे बजे मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी और सीएम सिद्धारमैया 'गृह लक्ष्मी' योजना की शुरुआत करेंगे. 


इस योजना के जरिए करीब सवा करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा, इसके जरिए कांग्रेस चुनावी राज्यों की महिलाओं को संदेश देने की कोशिश करेगी कि उसने कुछ महीने में ही अपना वादा पूरा कर दिया.


2. मुंबई में बुधवार (30 अगस्त 2023) को शाम 4 बजे MVA की  प्रेस कांफ्रेस होगी. इस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार उद्धव ठाकरे,अशोक चव्हाण  और नाना पटोले मौजूद रहेंगे. यह बैठक मुंबई में होने वाली विपक्ष की I.N.D.I.A गठबंधन के पहले होने जा रही है.


3. दिल्ली में G20 की बैठक को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों पर  कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.


4. अमृतसर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रक्षा बंधन के मौके पर अमृतसर में एक समारोह को संबोधित करेंगे और पिछले साल के वादे के मुताबिक 4000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.


5. रक्षाबंधन का त्योहार आज - हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 मिनट पर हो जायेगी जो कि अगले दिन प्रात: 07:04 तक रहेगी, इस दिन भद्रा प्रात: 10:59 से रात्रि 09:02 तक रहेगी. जो पृथ्वी लोक की अशुभ भद्रा होगी, अत: भद्रा को टालकर रात्रि 09:02 के पश्चात् मध्यरात्रि 12:28 तक राखी बांध सकते है.


शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाने भी निषेध कहा गया है और इस दिन भद्रा का काल रात्रि 09:02 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. पूर्णिमा के समय को लेकर पंचांग भेद भी हैं.


ये भी पढ़ें: अक्साई चिन में 'ड्रैगन' कैसे बन रहा भारतीय सेनाओं के लिए चुनौती? जानें वजह