एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
मोदी सरकार 2 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला फैसला नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया है.
1. पीएम मोदी की नई कैबिनेट के विभागों का बंटवारा हो गया है. मोदी सरकार में पहली बार शामिल होने वाले अमित शाह को गृह मंत्रालय मिला है. वहीं, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय मिला है.https://bit.ly/2HNcPed
2. मोदी सरकार 2 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला फैसला नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया है. इसके तहत लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है और लड़कियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई है.https://bit.ly/30UbOZi
3. सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2017-18 के दौरान देश में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही. 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2018-19 की चारों तिमाही के दौरान जीडीपी विकास दर में गिरावट दर्ज की गई है.
4. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय सहयोगी मारा गया. एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का साजू माग्रे है. उन्होंने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था.https://bit.ly/2W1vyq9
5. दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिये 'रेड कलर' चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने दोपहर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. https://bit.ly/2MkJP1y