मुंबईः सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज खुद महाराष्ट्र पुलिस के आला अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी, फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी, कलेक्टर, नगरपालिका कमिश्नर जैसे बड़े अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तैयारियों का जायज़ा लिया. इसके साथ ही अगर कोरोना तेज़ी से फैलता है तो ऐसा स्थिति में अगर सब कुछ बंद करना पड़ा तो ट्रान्सपोर्ट, फ़ूड सप्लाई, मेडिकल सहायता, क़ानून व्यवस्था के कैसे इंतज़ाम हो इसपर भी चर्चा हुई और तैयारियों की समिक्षा की गई.


राज्य के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने जानकारी दी की 'राज्य में कोरोनाबाधित मरीज़ों की संख्या 31 पहुंच गई है. राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इस महामारी को रोकने की. चिंता की कोई बात नहीं फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है,'


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ संक्रमित लोगों में
पुणे 10
मुंबई - 5
नागपुर -4
यवतमाल-2
पनवेल - 1
कल्याण - 1
नवी मुंबई- 1
अहमदनगर -1


सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए है. साथ ही बच्चों के ट्यूशन क्लासेज़ पर भी रोक लगा दी है.


वहीं सरकार ने एपिडेमिक एक्ट लागू करने के बाद सिनेमा हॉल, नाट्यगृह, स्विमिंग पुल, जिम बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद कुछ सिनेमा हॉल, जिम आज खुले पाए गए. सरकार ने आदेश का पालन नहीं करनेवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 'हमें कुछ जानकारियां मिली है कि कुछ सिनेमा हॉल खुले थे. हमने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है.'


वहीं कोरोना के नाम पर सोशल मीडिया में कई तरह के अफ़वाहें फैल रही हैं और लोगों में भय का माहौल खड़ा किया जा रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार ने आज एक एडवाइज़री जारी की जिसके ज़रिए सभी को सूचित किया गया कि अफ़वाह फैलानेवालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी करनेवालों के ख़िलाफ़ भी सख़्ती से निपटा जाएगा. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा 'हमने आज पुलिस के आला अधिकारियों से बैठक कर अफ़वाह फैलानेवाले, कालाबाज़ारी और नक़ली आवश्यक वस्तुएं बेचनेवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. हम जनता से अपील करते है कि सब लोग इस समय इस महामारी का सामना करने में एक दूसरे का सहयोग करें.'


वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है. राज्य सरकार ने आपातकालीन स्थिति में अगर मुंबई जैसे शहर को बंद करना पड़ा तो उसकी भी तैयारियों पर चर्चा की. आज मुख्यमंत्री ने राज्य के अलग अलग विभागों के प्रमुख अधिकारियों से की और बंद का परीक्षण किया. राज्य के एक बड़े अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी कि ‘यदि कोरोना वायरस तेजी से फैलता है तो महाराष्ट्र सरकार इसके लिए तैयार है. अभी कोई चिंता की स्थिति नहीं है.’


रेल, बस, एसटी के साथ कंपनियों को बंद करने के संबंध में राज्य सरकार संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रही है और महाराष्ट्र पुलिस, नगर निगमों और स्थानीय स्व-सरकारी संगठनों से जानकारी जुटाने का काम जारी है.