Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस बढ़कर हुए 148, जानिए देश का हाल
Coronavirus India: कोरोना वायरस ने दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है, वहीं देश में भी चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 32 नए मामले दर्ज हुए. एक्टिव मरीजों की संख्या 148 पर पहुंच गई.
Corona Update: दुनिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से भूचाल ला दिया है. चीन और जापान में इस कोरोना ने हाल बेहाल किया हुआ है. वहीं, भारत में भी इसको लेकर खतरे की स्थिति पैदा होती जा रही है. चीन में पाए जाने बीएफ.7 वेरियंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है जिसके बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और लगातार दिशा निर्देश जारी करके एहतियात बरतने की हिदायत दे रही है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 32 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 148 पर पहुंच गई है. वहीं, इसकी राजधानी की अगर बात करें तो मुंबई में 9 नए मामले दर्ज हुए जिसके बाद यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 50 पर पहुंच गई है. मुंबई में 5 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. हालांकि, अभी दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना को लेकर उतनी गंभीर स्थिति पैदा नहीं हुई है लेकिन सख्ती बरतनी जरूरी है.
राज्यों में कोरोना संक्रमण
देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत), राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत) और उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) शामिल हैं.
देश में कोरोना की स्थिति
रविवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा था कि भारत में एक साल में संक्रमण के मामलों में कमी आई है और अभी औसतन प्रतिदिन 153 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. दुनिया में प्रतिदिन 5.87 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus India: भारत में कोरोना के BF.7 से नहीं होंगे चीन जैसे हालात, जानिए CCMB चीफ ने क्यों कहा ऐसा