Nityanand Rai In Parliament: जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल के दौरान छिटपुट कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन से बौखलाए आतंकियों ने हताशा में कई वारदात को अंजाम दिया. पिछले एक साल के दौरान अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 32 सुरक्षाबल और जम्मू कश्मीर के 19 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.


संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में जवाब देते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अक्टूबर 2020 से लेकर अक्टूबर 2021 तक 32 सुरक्षाकर्मी और जम्मू कश्मीर के 19 पुलिसकर्मी शहीद हुए. उन्होंने आगे बताया कि पिछले 12 महीने में यानी दिसंबर 2020 से लेकर 26 नवंबर तक 14 आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया जबकि 165 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया.






राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 2018 के बाद से घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है. साल 2018 में 143 घुसपैठ की घटनाएं हुई थी जबकि इस साल सिर्फ  28 घटनाएं सामने आईं. गृह मंत्रालय ने बताया कि कुल 417 आतंकी घटनाएं साल 2018 में हुई थी तो वहीं इस साल नवंबर तक सिर्फ 244 आतंकी घटनाएं हुई हैं.


ये भी पढ़ें:


Parliament Session: हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए नाराज, कुर्सी छोड़कर उठे, कहा- आप बाहर चर्चा करते है, अंदर क्यों नहीं


Farmers Protest: आंदोलन के कारण मरने वाले किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, इसलिए मुआवजा नहीं- केंद्र ने संसद में दिया जवाब