भुवनेश्वरः ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,219 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,780 हो गई. इसके अलावा 11 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 514 पर पहुंच गई है.


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर नए मामले खुर्दा से सामने आए हैं, जहां 731 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद कटक से 400, पुरी से 217 और बालेश्वर से 194 नए मामले सामने आए हैं. नौ जिलों से 100 से अधिक मामले सामने आए हैं.


अधिकारी ने कहा कि गंजाम में तीन, खुर्द में दो, बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिलों में एक-एक रोगी की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल संक्रमण के 28,443 मरीज उपचाराधीन हैं। 80,770 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


दुनिया के मुकाबले भारत में कम हुईं कोरोना से मौत, भारत में प्रति दस लाख 48 मौत जबकि वैश्विक औसत 110


इंदौर: शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस करीबियों से कर रही पूछताछ