Strom In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों बिहार में आंधी से 34 लोगों की मौत होने पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद आई आंधी से संबंधित घटनाओं में कुल 34 लोगों की मौत हो गई. प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.


लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवारों के लिए प्रार्थना की और राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव कार्य  पर संतोष व्यक्त किया. वहीं अमित शाह ने भी लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.


अमित शाह ने किया शोक व्यक्त


उन्होंने लिखा कि बिहार के विभिन्न जिलों में तेज आंधी एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाने के लिए तत्परता से लगा हुआ है.


इन जगहों पर हुई मौत


राज्य के 38 में से 16 जिलों में लोगों की मौत हुई है. भागलपुर में सबसे अधिक सात लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 6, सारण और लखीसराय में तीन-तीन और मुंगेर व समस्तीपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, कटिहार, अररिया, जहानाबाद, पूर्णिया, दरभंगा और बांका जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बयान


बिहार में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से 34 लोगों की मृत्यु हुई है. इसी आपदा में 3 मवेशियों की भी मृत्यु हुई. आपदा में सरकार की तरफ से अनुग्रह राशि 4 लाख रुपये दी जाती है वो अबतक 16 लोगों को दी गई है और बाकियों को भी जल्द दे दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Road Accident: समस्तीपुर में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, भीषण हादसे में 2 की मौत, 4 जख्मी


ये भी पढ़ें: लालू यादव के करीबियों के घर गोपालगंज में ये सब भी हुआ, CBI को कई दस्तावेज मिले, सामने आईं तस्वीरें