नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अपील के बाद लगभग तीन दर्जन सांसदों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये स्थानीय प्रशासन को दान किए हैं.
लोकसभा सदस्यों को शनिवार को लिखे पत्र में बिड़ला ने कहा था कि देश कोविड-19 की वहज से कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने लोगों के साथ खड़ा रहना हमारा दायित्व है.
बिड़ला ने सांसदों से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वे अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएं.
लोकसभा सूत्रों के अनुसार लगभग 35 सांसदों ने इस बाबत स्वीकृति पत्र भेज दिए हैं.
वहीं इससे पहले कई जानी मानी हस्तियां कोरोना वायरस से निपटने के लिए रुपये दान कर चुके हैं. उद्योगपति रतन टाटा, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, ऋतिक रोशन, सनी देओल, गायक कुमार सानू, गुरु रंधावा, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.
ये भी पढ़े
Coronavirus: बॉलीवुड ने बढ़ाए मदद के हाथ, किसी ने 25 करोड़ तो किसी ने लाखों किए दान
Coronavirus: दुनियाभर में साढ़े सात लाख संक्रमित मरीज, अमेरिका-इटली और स्पेन में जारी है मौत का सिलसिला