Coronavirus in india: देश में कोरोना के 36 लाख 18 हजार 458 एक्टिव केस, संक्रमण दर 16.98 फीसदी
देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक कुल 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गयी है और संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत हो गयी है. देश में अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत अंडर ट्रीटमेंट मरीज 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं. संक्रमण दर भी तीन मई को 24.47 प्रतिशत थी, जो 16 मई को घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई.
कर्नाटक से आए सबसे ज्यादा मामले
देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 मामले आए. इनमें सबसे ज्यादा 41,664 मामले कर्नाटक से आए हैं, वहीं महाराष्ट्र से 34,848 और तमिलनाडु से 33,658 मामले आए हैं.
कोविड-19 से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4077 मरीजों की मौत हो गई. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 960 और कर्नाटक में 349 मरीजों की मौत हो गई.
टीके की 18.22 करोड़ खुराकें दी गई हैं
देश में टीकाकरण अभियान के तहत रविवार तक एंटी कोविड-19 टीके की 18.22 करोड़ खुराकें दी गई हैं. रविवार को सुबह सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 26,55,003 सत्र के दौरान 18,22,20,164 खुराकें दी गयीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत 66.76 प्रतिशत खुराकें 10 राज्यों में दी गई हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 उम्र समूह में 5,62,130 खुराकें दी गईं.
मंत्रालय ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं. टीकाकरण अभियान के 120 वें दिन (15 मई को) 17,33,232 खुराकें दी गईं. कुल 16,027 सत्र में 11,30,928 लोगों को पहली खुराक और 6,02,304 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.’’
यह भी पढ़ें:
यूपी में लॉकडाउन का असर, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले, पढ़ें ताजा आंकड़े