नई दिल्लीः देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से अबतक 16 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 10 लाख 94 हजार संक्रमित ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के एक डीसीपी द्वारा ब्रीफिंग में देरी करने के लिए 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
सूत्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को सुबह 5 बजे रिपोर्ट करना था. लेकिन उनमें से कुछ आधे घंटे देरी से पहुंचे थे. जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
डीसीपी ने देरी से आने पर कारण की जांच के लिए कहा और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिसके बाद उन्हें जिला लाइनों में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ईद और स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए ब्रीफिंग निर्धारित थी.
वहीं दिल्ली में कोरोनाकाल के बीच इतने पुलिसकर्मियों के निलंबन पर सोशल मीडिया पर सवाल भी उठ रहे हैं. लोगों ने निलंबन को गलत ठहराते हुए कहा कि ऐसे समय में शहर को पुलिसकर्मियों की सख्त जरुरत है.
बता दें कि दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1,20,930 मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडू के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर है. वहीं जिला प्रशासन के कामों की बदौलत यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.