नोटबंदी का 36वां दिन: अब भी लाइनों में हैं लोग, बंट चुके हैं 4 लाख 61 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए
नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 36वां दिन है. कैश के लिए लोग अब भी परेशान हैं. कल तीन दिनों के बाद बैंक खुले लेकिन पैसे निकालने वालों और पुराने नोट जमा करने वालों की लाइनें पहले की तरह ही बरकरार रहीं. लोगों की दिक्कतें दूर होने में 16 दिन बचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उसके बाद धीरे धीरे मुश्किलें दूर हो जाएंगी.
बंट चुके हैं 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, नोटबंदी के बाद से 10 दिसंबर तक 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपए बंट चुके हैं. वहीं, 10 दिसंबर तक 12 लाख 44 हजार करोड़ के पुराने नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. बता दें कि नोटबंदी से 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के पांच सौ और एक हजार के नोट बंद हुए थे.
इनकम टैक्स, सीबीआई की छापेमारी जारी
काले धन वालों के खिलाफ इनकम टैक्स और सीबीआई की छापेमारी लगातार जारी है. देश में अब तक करीब 292 करोड़ का काला धन बरामद हो चुका है. काले धन वालों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी सरकार की आठ जांच एजेंसियां काम कर रही हैं.
बैंकों को रखनी होगी CCTV रिकॉर्डिंग
सरकार ने कहा है कि सभी बैंकों को 8 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग रखनी होगी. ताकि काला धन जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
यह भी पढ़ें नोटबंदी के बीच जेटली ने दिए टैक्स में राहत के संकेत, EMI भी घटेगी चिदंबरम पर जेटली का पलटवार, कहा-कांग्रेस का घोटालों का रिकॉर्ड नोटबंदी के बाद सरकार को कितना फायदा होगा?