इराक के मोसुल में पहाड़ के नीचे दबे थे 39 भारतीयों के शव
बगदादी के आतंकी संगठन की जन्म से अब तक की कहानी
नवंबर 2014 में ABP न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर जगविंदर पटियाल ने इराक के मोसुल से ही खबर दी थी कि इराक में 39 भारतीयों की मौत हो गई है. बगदादी के आतंकियों ने मोसुल में कुल 40 लोगों को बंधक बनाया था जिसमें से एक था हरजीत सिंह मसीह लेकिन वो आतंकियों को चकमा देकर भाग निकला था. तब मसीह ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि आतंकियों की गोली उसके पैर में लगी थी और आतंकियों ने उसे मरा समझ कर छोड़ दिया था लेकिन सुषमा स्वराज ने कहा है कि मसीह झूठ बोल रहा था.