इराक में ISIS ने की 39 भारतीय की हत्या, परिजनों ने कहा- पहले नहीं बताया गया
जून 2014 में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के मोसुल शहर पर कब्जा करने के बाद से 39 भारतीय शहर से लापता हो गए थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में आज सभी भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हमने सभी के डीएनए सैंपल इराक भेजकर शवों से मैच करवाया, 39 भारतीयों में से 38 लोगों के डीएनए पूरी तरह मैच हो चुके हैं.
39 भारतीय की मौत पर Live Update:-
01:50 PM: मारे गये भारतीयों में शामिल देवेंदर सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने कहा, मेरे पति 2011 में मोसुल गये थे और उने 15 जून 2014 को अंतिम बार बात हुई थी. हमारी सरकार से कोई मांग नहीं है.
इराक के मोसुल में पहाड़ के नीचे दबे थे 39 भारतीयों के शव, DNA जांच से हुई पहचान- सुषमा ने बताई पूरी कहानी 01:05 PM: 39 भारतीयों में अमृतसर के मंजिंदर सिंह भी थे शामिल, परिवार शोकाकुलMy husband went to Iraq in 2011&I spoke to him last on 15 June'14. We were always told us that they were alive. We don't demand anything from the government: Manjeet Kaur wife of Davinder Singh, who was among 39 Indians killed in Iraq's Mosul #Jalandhar pic.twitter.com/Vq983kCkSb
— ANI (@ANI) March 20, 2018
01:00 PM: मारे गये भारतीय के एक परिजन ने कहा, हमें सूचना मिली की मेरे भाई को अगवा कर लिया गया. उसके बाद हमें कोई जानकारी नहीं मिली. मेरा दो बार डीएनए किया गया लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई.Amritsar: Family of Manjinder Singh who was among 39 Indians killed in Iraq mourns his death. pic.twitter.com/Rqpsbz7fDB
— ANI (@ANI) March 20, 2018
12:50 PM: विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, हर चीज में वक्त लगता है, सुषमा जी ने साफ कहा कि हम तब तक मरने की घोषणा नहीं कर सकते थे जब तक की सही सबूत न मिल जाए. किसी को गुमराह नहीं किया गया.We had got information that that my brother was abducted by terrorists, after that nothing was know about his whereabouts. My DNA test was done twice, but we received no information: Brother of an Indian national who was killed in Iraq's Mosul #Jalandhar pic.twitter.com/rouCGmxInt
— ANI (@ANI) March 20, 2018
12:40 PM: राज्यसभा में नेता कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने कहा, कांग्रेस पार्टी मारे गये भारतीयों के परिवार के साथ है.#WATCH: MoS MEA VK Singh speaks on death of 39 Indians in Mosul, says, 'Everything takes time, Sushma Ji had stated she will not declare them dead until there is strong proof & she kept her promise, no one was misled. It is job of opposition to take everything in the wrong way.' pic.twitter.com/QqNzYCREhR
— ANI (@ANI) March 20, 2018
12:30 PM: 39 भारतीयों में से एक मजिंदर सिंह की बहन गुरपिंदर कौर ने कहा कि उन्हें पहले सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ''चार साल पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि वह जिंदा है. आप दूसरी खबरों पर विश्वास न करें. हम बातचीत के इंतजार में थे. हमें सूचना नहीं दी गई. संसद में बयान के बाद हमें पता चला. हमें मौत के सबूत दिये जाएं.''Congress offers condolences to families of those who were killed in Iraq. We are with their families in this painful & sad time. It is our demand that they should be given financial assistance by central & state govt & also employment in govt. service: Ghulam Nabi Azad, Congress pic.twitter.com/UXjH6ZLXm0
— ANI (@ANI) March 20, 2018
11:44 AM: सुषमा स्वराज के राज्यसभा में बयान के कुछ देर बाद हंगामा, सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित. 11:44 AM: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दुख जताते हुए कहा, सरकार ने क्यों साढ़े तीन सालों तक देश को झूठी उम्मीद में रखा की वो जिंदा हैं? यह निराशाजनक व्यवहार था.For past 4 yrs EAM was telling me that they were alive,don't know what to believe anymore.I am waiting to speak with her,no information was given to us,we heard her statement she made in Parliament: Gurpinder Kaur, sister of Manjinder Singh who was among 39 Indians killed in Iraq pic.twitter.com/fwNqRoRPUG
— ANI (@ANI) March 20, 2018
11:40 AM: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 39 भारतीयों की मौत पर जताया दुखSad news of the confirmation of the deaths of 39 Indians in Iraq. Thoughts & prayers are w/their families. But why did the Govt give false hope to the nation for three and a half years that the people were still alive? That was disappointing behaviour.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 20, 2018
11:20 AM: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कीShattered at the heart-wrenching news from @SushmaSwaraj that the 39 Indians missing in Iraq, most of whom were Punjabis, are dead. My heart goes out to the families who had been living in hope since their reported abduction by ISIS in 2014. Prayers with all of them.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 20, 2018
2014 से लापता थे भारतीय जून 2014 में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मोसुल शहर पर कब्जा करने के बाद से 39 भारतीय शहर से लापता हो गए थे. आपको बता दें कि भारतीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अक्टूबर और जुलाई में इराक का दौरा किया था. सुषमा ने जुलाई में कहा था, "मैं दोहराती हूं कि मैं उन्हें (लापता भारतीयों) तब तक मृत घोषित नहीं करूंगी, जब तक हमें इस बारे में पुख्ता सबूत नहीं मिल जाते." एबीपी न्यूज़ इराक के मोसुल से सिर्फ 88 किलोमीटर दूर कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में पहुंचा था. तब तक मोसुल ISIS के कब्जे में पहुंच चुका था. इस आतंकी संगठन ने भारतीय मजदूरों को अगवा किया था. ज्यादातर मजदूर पंजाब के रहने वाले थे और 3700 किलोमीट दूर रोजी की तलाश में मोसुल पहुंचे थे. पहले थी जेल में होने की उम्मीद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उम्मीद जताई थी कि जिन 39 भारतीयों का अपहरण किया था वह इराक की जेल में कैद हो सकते हैं. पीड़ितों के परिवार वालों के साथ बात करने के बाद सुषमा ने कहा था कि ये लोग बदुश जेल में कैद हो सकते हैं. बदुश, मोसुल से 31 किलोमीटर की दूरी पर है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बगदाद में इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी से मुलाकात की थी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एक पत्र उन्हें सौंपा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि इराक में भारत के राजदूत और अरबिल में महावाणिज्य दूत (Consul General) को प्राथमिकता के साथ भारतीय नागरिकों का पता लगाने के प्रयास करते रहने के निर्देश दिये गये हैं.Deep penetration radar confirmed that all Indians were dead after all bodies were exhumed: EAM Sushma Swaraj in #RajyaSabha on 39 Indians kidnapped in Iraq's Mosul pic.twitter.com/dhXxGLh0ar
— ANI (@ANI) March 20, 2018