तीन साल पर मोदी ने दिया नया नारा, ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’
नई दिल्ली: तीन साल पहले आज 26 मई के दिन ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. आज तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी असम के दौरे पर रहेंगे जहां वो नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल का उदघाटन करेंगे. तीन साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने नया नारा दिया है. ये नया नारा है. साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.
असम में आज ब्रह्मपुत्र नदी पर बने सवा 9 कि.मी के पुल का उद्घाटन कर तीसरी सालगिरह मनाएंगे मोदी
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक ग्राफिस ट्वीट किया है. एक ग्राफिस के साथ मोदी ने लिखा है, ‘’ साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.’’
पीएम मोदी ने अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘’पिछले तीन सालों में ऐसे ठोस कदम देखे गए हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बदल दिया है.’’ आज असम के खानापारा में रैली करेंगे पीएम मोदी, पूर्वोत्तर में भगवा लहराने की तैयारी!साथ है, विश्वास है...हो रहा विकास है! pic.twitter.com/uWtw6WbCmD
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2017
Last 3 years have seen concrete steps that have transformed people’s lives. These graphics tell you how. https://t.co/8smEezyFds — Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2017
तीन साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई.’’
आज असम दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ‘’विकास उन्मुख मोदी सरकार ने विकास को देश के गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचा कर सच्चे अर्थों में अंत्योदय की कल्पना को चरितार्थ किया है.’’गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/lRzMXhTZVh
— Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2017
विकास उन्मुख मोदी सरकार ने विकास को देश के गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचा कर सच्चे अर्थों में अंत्योदय की कल्पना को चरितार्थ किया है। — Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2017
शाह ने आगे लिखा है, ‘’गत 3 वर्षों में मोदी जी ने देश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त कर राजनीति की दिशा बदलने का अभूतपूर्व कार्य किया है.’’
गत 3 वर्षों में मोदी जी ने देश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त कर राजनीति की दिशा बदलने का अभूतपूर्व कार्य किया है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2017