1. एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक अभी लोकसभा चुनाव हुए तो मौजूदा गठबंधन के हिसाब से एनडीए को 276, यूपीए को 112 और अन्य को 155 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में मायावती और अखिलेश यादव की जोड़ी बनती है तो बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लग सकता है.https://bit.ly/2OE61Um


2. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर आखिरकार केंद्र सरकार ने राहत दे दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई है. इसके बाद पेट्रोल, डीजल ढाई रुपये तक सस्ता हो जाएगा. तेल कंपनियां भी पेट्रोल, डीजल की कीमत 1 रुपया प्रति लीटर कम करेंगी. https://bit.ly/2DZk2rB

3. केंद्र सरकार के बाद यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के दाम घटाए हैं. राज्य सरकारों ने अपनी तरफ से 2.5 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया है. इस तरह फ्यूल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. https://bit.ly/2Rq75K4 अमित शाह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है.https://bit.ly/2yhh4bS कांग्रेस बोली कि मोदी सरकार ने 'हजारों घाव' देने के बाद अब 'बैंड-एड' लगाया है.https://bit.ly/2zQZZHY

4. स्टॉक मार्केट के लिए आज का दिन जोरदार गिरावट वाला रहा. सेंसेक्स 806 अंक यानी 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 35,169 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 259 अंक यानी 2.4 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 10,599 पर जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा रुपये में भारी गिरावट देखी गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 74 तक पहुंचा.https://bit.ly/2P96DhL

5. राजकोट टेस्ट में पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने रिकॉर्ड बनाया. पहले मैच में शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. https://bit.ly/2NldenG

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.