Maharashtra Building Collapse: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में रविवार (30 अक्टूबर) को एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा अमरावती के प्रभात टॉकीज सिनेमा के इलाके में हुआ जहां एक इमारत गिर गई. हादसे के बाद तीन से चार लोगों की मलबे के भीतर दबे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. ये हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ है.


युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये इमारत कई साल पुरानी थी. इस इमारत का नाम राजदीप बाग हाउस है. इमारत का मलबा हटाने का काम जारी है और अब तक दो लोगों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं. 


कई लोग मलबे में फंसे


मृतकों में ज्यादातर इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी थे. जोकि इमारत गिरने के बाद मलबे में फंस गए. एक दुकानदार और स्थानीय निवासी ने बताया कि आज जो इमारत ढही है वह 80 साल पुरानी है. जब इमारत गिरी तो वहां कई लोग मौजूद थे. 


इमारत को लेकर दी गई थी चेतावनी


उन्होंने कहा कि इस इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सलाह दी गई थी कि वे इमारत को खाली कर दें क्योंकि इस इमारत के गिरने का खतरा है, लेकिन लोगों ने नहीं सुनी. अमरावती (Amravati) की सांसद नवनीत राणा, पूर्व मेयर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले और कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू शेखावत मौके पर पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें- 


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गिरफ्तारी के बाद किया गया था सील