Covid-19: तमिलनाडु के चिड़ियाघर के चार शेरों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का पता चला
तमिलनाड के Arignar Anna Zoological Park में चार शेरों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. यह वेरिएंट तेजी से अन्य प्राणियों में संक्रमण फैला सकता है. इसलिए उद्यान प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. कुछ समय पहले इस उद्यान में दो शेरों की मौत कोरोना से हो गई थी.
तमिलनाड के Arignar Anna Zoological Park, Vandalur के नौ शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके जीनोम सिक्वेंस से पता चला है कि संक्रमित इन नौ शेरों में से चार शेरों में Pangolin lineage के डेल्टा वेरिएंट B.1.617.2 मौजूद हैं. 11 मई को WHO ने B.1.617.2 lineage को डेल्टा वेरिएंट के रूप में परिभाषित किया था. चिड़ियाघऱ ने 11 शेरों के SARS CoV-2 परीक्षण के लिए इनके सैंपल को National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD) भोपाल भेजा था.
भोपाल इंस्टीट्यूट ने कहा है कि तमिलनाडु चिड़ियाघर के नौ शेरे के सैंपल में से चार में SARS CoV-2 मिले हैं. चिड़ियाघर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, संक्रमित शेरों से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि उनमें डेल्टा स्वरूप मौजूद है. गौरतलब है कि डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से अन्य जानवरों में संक्रमित कर सकता है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
दो शेरों की मौत कोरोना से हो गई थी चिड़ियाघर प्रशासन ने 11 शेरों के नमूनों को भोपाल के आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) में जांच के लिए भेजा था. इसके बाद तीन जून को संस्थान ने बताया था कि नौ शेरों के नमूनों में कोरोना संक्रमण का पता चला है. इसके बाद एनआईएचएसएडी के निदेशक यह जानकारी दी कि अन्ना चिड़ियाघर की ओर से भेजे गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, जिसके विश्लेषण से पता चला कि इनमें से चार शेरों के नमूनों में कोरोना का डेल्टा स्वरूप पाया गया. इससे पहले चिड़ियाघर की नौ साल की एक शेरनी नाइला और 12 साल के पथबनाथन नाम के शेर की इस महीने की शुरुआत में कोरोना से मौत हो गई थी.
श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने मांगी भारत से मदद
श्रीलंका प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने चिड़ियाघर में शेर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी है. राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख विक्रमसिंघे ने बताया, वह ‘थोर’ नाम के 11 वर्षीय शेर के इलाज के लिए भारत के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संपर्क में हैं. हम शेर को अगल रखकर उसका इलाज कर रहे हैं. इस शेर को 2013 में दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के चिड़ियाघर से कोलंबो चिड़ियाघर लाया गया था.
ये भी पढ़ें-
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर आज फैसला आने की उम्मीद, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिए संकेत
पीएम मोदी जून के आखिर तक जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ कर सकते हैं बैठक