बिहार: एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर, पुलिस से लूटे हुए राइफल हुए बरामद, एक इंस्पेक्टर घायल
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया है.
बगहा: बिहार के बगहा में एसएसबी की स्पेशल एक्शन टीम से हुए एनकाउंटर में चार नक्सलियों की मौत हो गई है. इनके पास से पुलिस से लूटे गए पांच अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. एक एके-56, तीन एसएलआर, और एक थ्री नॉट थ्री राइफल. यह मुठभेड़ सुबह 4.45 मिनट पर नेपाल सीमा पर चितवन फारेस्ट के पास घने जंगल में हुई है.
एसएसबी बिहार फ्रंटियर के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने बगहा के गहने जंगलों में पीछा करना शुरू किया. बगहा के लोकरिया पुलिस स्टेशन के एसएचओ, बगहा के एएसपी ऑपरेशन एसएसबी के स्पेशल एक्शन टीम के हेड नरपत सिंह ने पीछा करना शुरू किया. करीब सात घंटे तक चलने के बाद नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई.
इस मुठभेड़ में एसएसबी के इंस्पेक्टर ऋतुराज को एक गोली लगी जिससे वह घायल हो गए. हालांकि गोली छूकर निकल गई, जिससे खतरा टल गया.
ये भी पढ़ें-