नई दिल्लीः समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आज सुबह 3 बजे पंजाब की सीमा पर खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान के चार F-16 विमान देखे गए. इसके अलावा भारतीय रडार ने एक बड़े आकार का यूएवी (अनआईडेंटिफाइड एरियल व्हीकल) भी इसी समय पंजाब की सीमा पर देखा.


भारतीय वायुसेना की तरफ से इस पर तुरंत एक्शन लिया गया और एयरफोर्स के सुखोई 30 और मिराज विमानों ने पाकिस्तान के चारों F-16 विमानों को खदेड़ दिया.





बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने उड़ा दिया था जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक की गई और सरकार की तरफ से कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया.


इसके जवाब में 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से F-16 विमानों को भारत की सीमा में भेजा गया. भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन विमान के जरिए पाकिस्तान के एक विमान को खदेड़ दिया था. हालांकि वो खुद भी इस दौरान पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे. इसके दो दिन बाद ही पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस सौंप दिया था.


यह भी पढ़ें-


वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे उम्मीदवार, अमित शाह ने की घोषणा


सुमित्रा महाजन का टिकट काट सकती है बीजेपी, भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ नरेंद्र तोमर हो सकते हैं उम्मीदवार


शरद पवार के बहाने पीएम का विपक्ष पर तंज, कहा- हवा का रुख जानते हैं, इसलिए नहीं लड़ रहे चुनाव


राबड़ी देवी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बिहार आने से पहले 2014-2015 के भाषण वाला वीडियो देख लीजिएगा