श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं, कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के बाजार में हुआ है और इलाके को तुरंत घेर लिया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इतना ही नहीं जैश ने इस हमले का श्रेय अफजल गुरु स्क्वायड को दिया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के निकट आईईडी लगाया था. पुलिसकर्मी अलगाववादियों की तरफ से प्रायोजित हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे. शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों में डोडा के एएसआई इरशाद, कुपवाड़ा के मोहम्मद अमीन और सोपोर के रहने वाले गुलाम नबी समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है. सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. वहीं, अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध के तौर पर बंद का और मार्च निकालने का आह्वान किया है.

महबूबा ने शोक जताया
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में एक आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर से दुखी हैं. महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोपोर में आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने से दुखी हूं. उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी तरफ से गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.’

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया,‘सोपोर से आयी खबर से बहुत दुखी हूं. ईश्वर तैनाती के दौरान शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार बहादुर कर्मियों की आत्मा को शांति दे.'

उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में आतंकियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में हुए विस्फोट में चार पुलिसकर्मी उस वक्त शहीद हो गए जब वे वहां वहां गश्त कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच एक गली में एक दुकान के पास आईईडी लगाया था और पुलिसकर्मियों के वहां पहुंचने के साथ ही उसमें विस्फोट कर दिया.