विकास दुबे के एनकाउंटर में पुलिस के चार जवान भी घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज
विकास को सीने पर एक गोली लगी, जिससे वह बेहोश हो गया. एसटीएफ के अधिकारियों ने हादसे को स्वीकार किया, लेकिन गैंगस्टर को लगी चोटों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
![विकास दुबे के एनकाउंटर में पुलिस के चार जवान भी घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज 4 policemen injured in accident During Vikas Dubey encounter विकास दुबे के एनकाउंटर में पुलिस के चार जवान भी घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10144523/police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: एसटीएफ अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह कथित मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे ने दम तोड़ दिया. एक सड़क दुर्घटना के दौरान जब उसका वाहन पलट गया तो उसने भागने की कोशिश की, इसी दौरान वह मारा गया. IG कानपुर रेंज ने बताया, एनकाउंटर के दौरान पुलिस के चार लोग भी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का काफिला जैसे ही कानपुर के बर्रा पुलिस क्षेत्र में पहुंचा, वहां भारी बारिश के कारण सड़क पर गाड़ी स्किडिंग के बाद पलट गई. इसी गाड़ी में विकास बैठा था. घटना के बाद पलटे वाहन से जैसे ही विकास को बाहर निकाला गया, उसने कथित रूप से एसटीएफ टीम से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की. जवाबी गोलीबारी में वह बुरी तरह घायल हो गया.
विकास को सीने पर एक गोली लगी, जिससे वह बेहोश हो गया. एसटीएफ के अधिकारियों ने हादसे को स्वीकार किया, लेकिन गैंगस्टर को लगी चोटों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कौन था विकास दुबे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे साल 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. साल 2000 में कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र स्थित ताराचंद इंटर कलेज के सहायक प्रबंधक सिद्घेश्वर पांडेय की हत्या में भी विकास दुबे का नाम आया था. कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र में ही साल 2000 में रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास दुबे पर जेल के भीतर रहकर साजिश रचने का आरोप था.
साल 2004 में केबिल व्यवसायी दिनेश दुबे की हत्या के मामले में भी विकास आरोपी था. 2001 में कानपुर देहात के शिवली थाने के अंदर घुस कर इंस्पेक्टर रूम में बैठे तत्कालीन श्रम संविदा बोर्ड के चौयरमेन, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता संतोष शुक्ल को गोलियों से भून दिया था. कोई गवाह न मिलने के कारण केस से बरी हो गया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)