ITBP ने वायु सेना की मदद से नंदा देवी बेस कैंप से 4 पर्वतारोहियों को बचाया, 8 की तलाश जारी
यह दल भारत में सबसे ऊंची और सबसे दुर्गम चोटियों में से एक लगभग 24,000 फीट ऊंची नंदा देवी पूर्वी की चोटी पर जाना चाहता था. लापता हुए आठ लोग 12 लोगों के दल के सदस्य थे.
देहरादून: उत्तराखंड में नंदा देवी चोटी पर लगभग एक सप्ताह पहले पर्वतारोहण अभियान के दौरान लापता हुए सात विदेशी नागरिकों और उनके भारतीय संपर्क अधिकारी की तलाश में अभियान जारी है. लापता पर्वतारोहियों मं ब्रिटेन के चार, अमेरिका के दो और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शामिल हैं. उधर, भारतीय वायु सेना की मदद से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने नंदा देवी बेस कैंप से चार पर्वतारोहियों को बचाया है.
13 मई को मुंसियारी गांव से रवाना हुआ था दल
पर्वतारोहियों को पिथौरागढ़ लाया गया है.पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडांडे ने कि यह दल भारत में सबसे ऊंची और सबसे दुर्गम चोटियों में से एक लगभग 24,000 फीट ऊंची नंदा देवी पूर्वी की चोटी पर जाना चाहता था. लापता हुए आठ लोग 12 लोगों के दल के सदस्य थे. ये सभी लोग 13 मई को मुंसियारी गांव से रवाना हुए थे.
25 मई को आधार शिविर पर सिर्फ 4 लोग लौटे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी आर.डी. पालीवाल ने कहा कि लेकिन 12 दिनों के बाद 25 मई को आधार शिविर पर सिर्फ चार लोग लौटे. जोगदांडे के अनुसार, पूरा दल 26 मई को आधार शिविर लौटने वाला था. आधार शिविर समुद्र तल से 19,685 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से हाहाकार, 30 से ज्यादा लोगों की मौत पहाड़ों पर बारिश से आफत: उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से 2 लापता, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, इस साल अबतक 103 आतंकी ढेर BJP सांसद साक्षी महाराज के विवादित बोल, ममता बनर्जी को बताया 'राक्षस हिरण्यकश्यप की वंशज'