Girl Bitten, Dragged By Dogs: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों की तरफ से किए गए हमले पर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंचने दिया था. ये घटना बीते शनिवार की शाम की है.


बच्ची के पिता उपरोक्त कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं. बच्ची पास ही खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला. बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं और शरीर में कई जगह चोट भी लगी है.


फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है. इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम आयुक्त भोपाल और जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है. आयोग की ओर से नगर निगम और आयुक्त भोपाल को इन बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है-



  • एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम 2001 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी.

  • वर्ष 2021 में कितने आवारा कुत्तों को स्टरलाईज्ड किया गया? इसकी वार्डवार जानकारी दें.

  • कितने रैबिड आवारा कुत्तों को शहर की सडकों से बाहर किया गया? इसकी भी वार्डवार जानकारी दें.

  • एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम के तहत मानिटरिंग कमिटी की मासिक बैठकों की कॉपी.

  • आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी.

  • वर्तमान घटना में पीडित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि की.

  • वर्तमान घटना में पीडित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कापी.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार 553 केस दर्ज, ओमिक्रोन से 1525 संक्रमित


CDS Bipin Rawat News: जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के क्रैश का क्या कारण है, सामने आई ये बड़ी जानकारी