नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पालघर जिले में केलवा बीच पर 4 युवक समुद्र में डूब गए हैं. केलवा बीच मुम्बई से करीब 160 किलोमीटर दूर है. नालासोपारा इलाके से 15 से 20 साल की उम्र के 7 लड़के पिकनिक मनाने पालघर के केलवा समुद्र किनारे आए थे. दोपहर ढाई बजे के करीब लड़कों का ग्रुप समुद्र में तैरने गया. 4 लड़के उस जगह नहाने गए जो डेंजर जोन घोषित था. इसके बाद चारों युवक समुद्र में डूब गए. फिलहाल एक लड़के का शव समुद्र से मिल चुका है लेकिन बाकी 3 लड़कों की तलाश अभी जारी है. घटनास्थल पर पुलिस टीम , बचावकर्मी मौजूद हैं
इसमें से एक मृत युवक जिसका शरीर समुद्र से मिला उसका नाम दीपक परशुराम चालवाडी बताया जा रहा है और उसकी उम्र 20 साल थी. इसके अलावा दिपेश दिलीप पेडणेकर (उम्र 17 साल), श्रीतेज नाईक (उम्र 15 साल), और तुषार चिपटे (उम्र 15 साल) है, इन 3 लड़कों की समुद्र में तलाश जारी है.
दरअसल घूमने के लिए 7 लड़कों का एक ग्रुप गया हुआ था जिसमें से 4 लड़के समुद्र में डूब गए हैं और बाकी तीन लड़के सुरक्षित हैं. जो लड़के सुरक्षित हैं उनके नाम गौरव भिकाजी सावंत (उम्र 17 साल), संकेत सचिन जोगले (उम्र 17 साल) और देवीदास रमेश जाधव (उम्र 16 साल) हैं.