हैदराबादः तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को एक बस खाई में गिर गई जिससे 52 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस कोंडागट्टू पहाड़ पर स्थित अंजनेया मंदिर से लौट रही थी. बस कोंडागट्टू घाट रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. चालक स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त वाहन पर से कंट्रोल खो बैठा जिससे दुर्घटना हुई.
गोंडा: सड़क हादसे में कई कांवड़िये जख्मी, अनियंत्रित बस ने मार दी थी टक्कर
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया. घायलों को जगतियाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को करीमनगर और हैदराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बी दुख जताया है.
हादसे को लेकर राहुल गांधी ने भी मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की है.