नई दिल्ली: पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के अलावा, अब कुछ ख़ास रूटों पर यात्री टिकटों की अत्यधिक मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इन रूटों पर 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है.


पूरी तरह आरक्षित, स्टॉपेज भी सीमित
ये क्लोन ट्रेनें पूरी तरह रिज़र्व ट्रेनें होंगी और इनके स्टॉपेज भी सीमित होंगे. यानी जिन स्टेशनों के बीच की ज़्यादा मांग को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उन्हीं के बीच चलेंगी. बीच में रेल ऑपरेशन के लिए ज़रूरी स्टेशनों पर ही हाल्ट दिया जाएगा.


हमसफ़र ट्रेनों के बराबर होगा किराया
इन 20 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें हमसफर ट्रेनें होंगी. इनका किराया हमसफ़र ट्रेनों की तरह होगा. जबकि एक जोड़ी ट्रेनें (04251/04252) लखनऊ-दिल्ली क्लोन स्पेशल चलेगी जो कि वास्तव में जनशताब्दी एक्सप्रेस होगी. इनका किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. इन ट्रेनों में एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड सिर्फ़ 10 दिन का होगा.


19 सितम्बर से शुरू होगा रिज़र्वेशन
इससे पहले रेलवे ने कभी क्लोन ट्रेनों को नहीं चलाया था. ये क्लोन ट्रेनें मुख्यतया 3AC ट्रेनें होंगी और मौजूदा सम्बंधित स्पेशल ट्रेनों से पहले चलेंगी. ये क्लोन अपनी मौजूदा स्पेशल ट्रेनों से अधिक गति से चलेंगी. इन ट्रेनों का रिज़र्वेशन 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:

ड्रग्स मामला: NCB ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती से पूछे 55 सवाल, ABP न्यूज़ पर पढ़िए सवालों की लिस्ट 

कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?