West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की तरफ से टीएमसी (TMC) के विधायकों को लेकर दावा किया गया है. इस बार केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) का दावा है कि बंगाल के 40-45 तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं. पार्टी विचार कर रही है कि आगे क्या किया जाना चाहिए. इससे पहले भी कई नेताओं की तरफ से यह दावे किए जा चुके हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Mazumdar) ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाएगा और टीएमसी के 40 से ज्यादा नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. फिल्म स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी कई मौकों पर आरोप लगाया था कि टीएमसी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.
'कमजोर हुई टीएमसी की नींव'
निशीथ प्रमाणिक ने कूचबिहार में कहा कि टीएमसी की नींव "बेहद कमजोर" हो गई है और 40-45 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. टीएमसी रेत और ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी. बीजेपी का कहना है कि वह आने वाले समय में सोचेंगे की क्या करना है.
TMC को विधायकों पर पूरा भरोसा
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी दावा कर चुके हैं कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और 2024 तक उसे हटा दिया जाएगा. हालांकि, उनके दावे पर टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि पार्टी के विधायक बिकने वाले नहीं हैं. टीएमसी ने अपने विधायकों पर पूरा भरोसा जताया है.
'दिसंबर में होगा बड़ा खेला'
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी पिछले महीने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने यानी दिसंबर में बड़ा खेला होगा. टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा था कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं चल पाएगी. इसके बाद अब निशीथ प्रमाणिक ने भी विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: