पंजाब: शोरूम में आग लगने से 40 कार जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
पंजाब के बठिंडा जिले में एवीसी मोटर्स के शोरूम में अचानक आग लगने से वहां खड़े 40 वाहन जल गए. आग की सूचना पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया. पुलिस के अनुसार आग का लगने का कारण मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
बठिंडा. पंजाब के बठिंडा जिले में दो मंजिला कार के एक शोरूम में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयानक थी कि शोरूम में खड़े 40 वाहन इसकी चपेट में आ गई. आग लगने से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शोरूम में लगी इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने पर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस विभाग को कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस विभाग के साथ ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई. पुलिस के अनुसार आग का लगने का कारण मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
शोरूम में खड़े 40 वाहन जले
पंजाब के बठिंडा जिले में गुरुवार को दो मंजिला कार शोरूम में आग लगने के कारण कम से कम 40 वाहन जल गए. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार एक चौकीदार ने मनसा रोड स्थित एवीसी मोटर्स के शोरूम से धुआं निकलते देखा. संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां भेजी गयीं.
इसे भी पढ़ेंः
West Bengal Exit Poll: महिला और मुस्लिम वोटर्स ने जमकर दिया ममता बनर्जी का साथ, जानें- बीजेपी के हिस्से किसके वोट आए?
Exclusive: West Bengal Exit Poll में बीजेपी की करारी शिकस्त पर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये बयान