6 साल बाद सुलझी नाबालिग लड़की के अपहरण की गुत्थी, 40 साल का आरोपी गिरफ्तार
जांच में आरोपी संतोष ने खुलासा किया कि 6 साल पहले उसी ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया था.लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ अलीबाग ले गया था. जहां नाम बदलकर वह भाड़े के मकान में रहता था.
मुंबई: नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन को पूरे छह साल बाद एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक परिवार से छह साल पहले अपहरण की गई लड़की को खोज निकाला है. 15 साल की नाबालिग लड़की की अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसे परिवार को सही सलामत सौंप दिया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह तोहफा परिवार को पुलिस ने होली के दिन दिया है.
जानकारी के अनुसार साल 2014 मे नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन में धारा 363, 34 के तहत एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. लड़की के परिवारवालों ने मोरगांव के रहने वाले 40 साल के संतोष नारायण घरवे पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. जिसकी जांच कि जिम्मेदारी अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा को दी गई थी.
10 मार्च साल 2020 को पालघर जिले के सुरेंद्र शिवदे को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले का अपहरणकर्ता अपनी बहन से मिलने के लिए नालासोपारा आने वाला है, जिसके बाद शिवदे ने मामले की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को दी. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शिवदे ने होली के दिन आरोपी संतोष नारायण घरवे को धर-दबोचा और अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा के हवाले कर दिया.
जांच में आरोपी संतोष ने खुलासा किया कि 6 साल पहले उसी ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया था. लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ अलीबाग ले गया था. जहां नाम बदलकर वह भाड़े के मकान में रहता था. आरोपी द्वारा खुलासा करने के बाद अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा की टीम तत्काल नाबालिग लड़की को लेने के लिए अलीबाग के लिए रवाना हुई. 11 मार्च यानी बुधवार को सुबह 5 बजे के आसपास लड़की को नालासोपारा पुलिस ने परिवार को सही सलामत सौंप दिया. वहीं, आरोपी को धारा 363, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है.