मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण का ये कार्यक्रम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बड़ी बात है कि राज्य में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजनों को भी उद्धव के शपथग्रहण समारोह में न्योता भेजा गया है. वहीं आज इस समारोह में राजनीति के दिग्गजों का मेला भी लगेगा.


लगभग 400 किसान आमंत्रित


शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा, ''कल उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के लगभग 400 किसानों को आमंत्रित किया गया है. किसानों को सम्मान देने के लिए, आत्महत्या करने वाले किसानों के परजिनों को भी आमंत्रित किया गया है.''


समारोह में किन-किन को भेजा गया न्योता




  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

  • कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव

  • आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • एमके नेता एमके स्टालिन


सोनिया के शामिल होने की संभावना कम


शिवसेना नेता अनिल देसाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ विधि कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. उद्धव ठाकरे और शरद पवार खुद कार्यक्रम में आनेवाले मेहमानों को न्योता दे रहे हैं. हालांकि सोनिया गांधी के समारोह में शामिल होने की संभावना कम है.





यह भी पढ़ें-


आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे का ऐसा रहा है सियासी सफर


उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई


करोड़ों भारतीयों के बैंक खाते पर 'खतरा', जानें किससे सावधान रहना होगा आपको


जानें होम लोन लिया है तो कैसे मिल सकती है टैक्स छूट, दो घरों के मालिकों के लिए क्या हैं नियम