पटना: पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ से राज्य में 41 लोगों की मौत हो गयी है. बाढ़ से 12 जिलों में 65.37 लाख आबादी प्रभावित हुए हैं.


डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 12 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, सुपौल और मधेपुरा में से सबसे अधिक 21 लोग अररिया में, सीतामढी से 6, किशनगंज में पांच, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और दरभंगा में तीन-तीन और मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि बाढ़ की वजह से इन 12 जिलों के 84 प्रखंड और 889 पंचायत प्रभावित हुए हैं और कुल 65.37 लाख आबादी प्रभावित हुई है. इनमें से 182480 को सुरक्षा स्थानों पर पहुंचाया गया और 254 राहत शिविरों में 48120 लोग शरण लिए हुए हैं.





प्रत्यय ने बताया कि बाढ प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 टीम जिसमें 949 जवान और 100 नौका, एसडीआरएफ की टीम जिसमें 42 जवान और 82 नौका, सेना के 630 जवान एवं उनकी 70 नौकाओं को लगाया गया है.


इस बीच पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कटिहार मंडल के किशनगंज और हटवार स्टेशनों के बीच पुल संख्या 117 पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस कारण सुरक्षा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ को बदले हुए रास्ते से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कटिहार मंडल में आंशिक रूप से समाप्त की गयी ट्रेनों की कुल संख्या 11 है और कुल 33 ट्रेनों को रद्द किया गया है.


राजेश ने बताया कि आज खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी के बजाय कटिहार से ही खुलेगी. यानि यह ट्रेन गुवाहाटी और कटिहार के बीच रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के अलग-अलग रेलखंडों पर भी भारी वर्षा  की वजह से आवाजाही बाधित हो जाने से 15 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं.राजेश ने बताया कि 10 ट्रेनें अगली सूचना तक आंशिक रूप से समाप्त की गयी है और 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.