नई दिल्ली:  उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड़ बढ़ गई है. कोहरे से रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. कोहरी की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली पांच ट्रेनें रद्द और 41 ट्रेनों लेट हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए 14 ट्रेनों का वक्त भी बदल दिया गया है. वहींस दिल्ली से सात इंटरनेशनल उड़ानों में देरी हो गई है. जबकि एक उड़ान को रद्द कर दिया गया है.


हिमाचल से कश्मीर तक बर्फबारी से उत्तर-भारत में बढ़ी ठंड, सैलानी खुश




  • डिब्रूगढ़ से दिल्ली आने वाली 12423 राजधानी 13 घंटे लेट

  • दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली 22812 राजधानी 16 घंटे लेट


हवाई यातायात पर भी पड़ा असर




  • खराब मौसम की वजह से श्रीनगर से उड़ान नहीं भर रहे हैं विमान

  • दिल्ली से श्रीनगर AI3425 पौने दो घंटे देरी से

  • दिल्ली से कुल्लू जाने वाली AI 9805 दो घंटे देरी से

  • दिल्ली से कोलकाता जाने वाली 9W903 पौने दो घंटे देरी से


चौथे दिन भी जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद


खराब मौसम और बारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे आज चौथे दिन भी बंद हैं. जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. वहीं उधम पुर बाइपास पर भी ट्रकों की लाइन लगी हुई है. बर्फबारी से जहं शिमला में पर्यटकों की गाड़ी फंसी हुई हैं. तो हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों का संपर्क भी टूट गया है.