Coronavirus Vaccination: देश में कोविड-19 टीके की अब तक 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की लगभग 38,87,028 खुराक दी गई है.


मंत्रालय ने कहा कि टीके की 18,09,954 खुराक पहली खुराक के रूप में दी गई और टीके की 1,92,363 खुराक शुक्रवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में दूसरी खुराक के रूप में दी गई. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 13,52,21,119 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 57,54,908 ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.


मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड टीके की पहली खुराक के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.


देश में बीते दिन 35 हजार से ज्यादा आए नए कोरोना केस, 483 की मौत
देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना केस आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए.


ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर दी चेतावनी, कहा- आगे 1991 से भी मुश्किल आ रहा है वक्त