महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,38,528 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 4,547 है जबकि 2,28,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से मुक्त होने की दर 95.63 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण से मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या की 1.91 प्रतिशत है.


इन प्रमुख शहरों पर डालें एक नज़र 


जिले में आने वाले शहरों की बात की जाए, तो कल्याण में अब तक संक्रमण के 56,355 मामले सामने आ चुके हैं. ठाणे में कुल 53,993, नवी मुंबई में 50,121 और मीरा भायंदर में 25,046 मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि ठाणे शहर में अब तक 1,286, कल्याण में 1,088, नवी मुंबई में 1,028 और मीरा भायंदर में 777 रोगियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 43,854 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 1,177 रोगियों की मौत हो चुकी है.


अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 की स्थिति


अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,875 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन में बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 95 मरीजों का उपचार चल रहा है वहीं, पिछले 24 घंटे में सात मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिली है. अब तक यहां 61 मरीजों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है. गौरतलब है कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण दर 2.99 फीसदी है.


ये भी पढ़ें :-


Covid-19 पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक हुई, वैक्सीन पर दी गई डिटेल प्रेजेंटेशन


कांग्रेस में एकजुटता की कवायद के बीच राहुल गांधी ने दिए 'वापसी' के संकेत