प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके राज्यों को केंद्र से मिली 4382 करोड़ रुपए की मदद
अम्फान’ चक्रवात की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल के लिए 2707.77 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई.महाराष्ट्र में ‘निसर्ग’ चक्रवात से हुई तबाही से उबरने के लिए 268.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. यह राशि, इस साल प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को केंद्र की ओर से सहायता के तौर पर दी जानी है. यह राशि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम को दी जाएगी जहां इस साल लोगों को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप झेलना पड़ा.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि केंद्र द्वारा अतिरिक्त सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) से 4381.88 करोड़ रुपये छह राज्यों को जारी किये जाने को समिति ने मंजूरी दी.
किस राज्य को कितने करोड़ मिले?
- ‘अम्फान’ चक्रवात की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल के लिए 2707.77 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई.
- महाराष्ट्र में ‘निसर्ग’ चक्रवात से हुई तबाही से उबरने के लिए 268.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए.
- दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ तथा सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
दीवाली से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, तंगधार में भारी गोलीबारी से जंग जैसे हालात
बिहार में चुने गए नेताओं के डराते हैं ये आंकड़े, 60% से ज्यादा पर चल रहे आपराधिक मुकदमे