UPSC Success Story: आज ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं. इस साल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पास प्रत‍िशत में पीछे कर दिया है. हालांकि कई ऐसे छात्र भी हैं जो इस परीक्षा में पास नहीं कर पाए हैं. ऐसे छात्र बिल्कुल निराश न हों क्योंकि मेहनत और लगन से इस दुनिया में कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. इस कहावत को चरितार्थ किया है छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने. 


दरअसल हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक का मार्कस शेयर किया है. ट्वीट में देखा जा सकता है कि अवनीश 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन यानी तृतीय श्रेणी से पास हुए थे. उन्होंने 10वीं में 44.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. तो वहीं 12वीं में 65 प्रतिशत प्राप्त किया था. वहीं उन्हें ग्रैजूएशन में 60 प्रतिशत अंक आए थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह CDS और CPF में वह फेल हो चुके हैं. 


 






किसने सोचा था कि स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई में औसत रहने वाला लड़का एक दिन आईएएस अफसर बन जाएगा. अवनीश ने बताया कि वह राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से ज्यादा बार फेल हो चुके हैं. वहीं हालांकि उन्होंने अपने ख्वाब को मेहनत और लगन से सच कर दिखाया और UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार निकाला और दूसरे प्रयास में AIR 77. 


क्यों किया मार्कशीट शेयर 


दरअसल आज सीबाएसई  द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट होने के बाद कुछ छात्र काफी खुश होंगे तो कुछ कम अंक के कारण बेहद निराश. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने मार्क्स बता कर सभी बच्चों को मैसेज देने की कोशिश की है कि किसी कक्षा में मेरिट पाने या बेहतर पर्सेंटेज स्कोर करने मात्र से जिंदगी में सफलता नहीं मिलती है. 


ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा पर बारिश और भूस्खलन का भी असर नहीं, रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे भक्त, अबतक कितने लोगों ने किया दर्शन?


ये भी पढ़ें- Presidential Election Result: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में दी द्रौपदी मुर्मू को बधाई, ओडिशा में जश्न का माहौल