नई दिल्ली: राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, ‘‘हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.’’ रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है.
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में मालौत और बल्लुआना रेलवे स्टेशनों पर डेरा प्रमुख के उग्र समर्थकों ने आंशिक रूप से आग लगा दी. शर्मा ने कहा, ‘‘दो स्टेशन प्रभावित हुए हैं और हमें नुकसान के बारे में अब भी जानकारी मिल रही हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.’’
यह भी पढ़ें :
वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?
गुरमीत राम रहीम रेप का दोषी करार, अभी सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में रखा जाएगा
बलात्कारी राम रहीम को जेल में मिला VVIP ट्रीटमेंट, बैरक की बजाए AC कमरे में गुजारी रात
राम रहीम रेप केस : हरियाणा में भड़की हिंसा के कारण 445 ट्रेनें हुईं रद्द
एजेंसी
Updated at:
26 Aug 2017 08:47 AM (IST)
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, ‘‘हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -