नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पे-रोल आंकड़ों के अनुसार इस साल जून तक 10 महीने के समय में 47.13 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. ये आंकड़े सितंबर 2017 से जून 2018 तक के हैं. हालांकि, ईपीएफओ ने नए सदस्यों का नामांकन का अनुमान 12.38 प्रतिशत घटा दिया है. इसे सितंबर 2017 के 44.74 लाख से कम कर 39.20 लाख किया गया है.


ईपीएफओ द्वारा जारी सितंबर-मई के पे-रोल आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 44.74 लाख नए सदस्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए जोड़े गए. इनमें भविष्य निधि, बीमा और पेंशन शामिल हैं. ईपीएफओ द्वारा आज डाले गए ताजा आंकड़ों के अनुसार नए सदस्यों का नामांकन इन 10 महीनों में जून में सबसे अधिक 7,93,308 रहा. जून में सबसे अधिक 2,53,466 नामांकन 18 से 21 आयु वर्ग में और 22 से 25 से आयु वर्ग में 2,05,177 नामांकन हुए.


हालांकि, ईपीएफओ ने कहा है कि ये आंकड़े अस्थायी हैं. कर्मचारियों के रिकॉर्ड की उन्नती लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. आने वाले महीनों में इसे और अपडेट किया जाएगा. संगठन ने कहा है कि इसमें अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जिनका योगदान पूरे साल के दौरान जारी नहीं भी रह सकता है. ईपीएफओ रिकॉर्ड के मुताबिक आयु वर्ग में हर महीने के जो आंकड़े दिये गए हैं वो उस महीने के दौरान उसके रिकॉर्ड में शामिल होने वाले और उससे निकलने वालों का नेट यानी पूरे नंबर के बारे में है.


Video: मुश्किल वक्त में जनता को भुला देने वाली सियासत की घंटी बजाओ