Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता की बेटी को प्यार के झांसे में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. मामला हरदोई जिले का है जहां 47 साल के बीजेपी नगर महामंत्री (BJP City General Secretary) आशीष शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला पर ये आरोप लगा है. 


एसपी नेता ने पुलिस को मामले की शिकायत की जिसके बाद बीजेपी आशीष शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अब मामले की जांच कर सपा नेता की बेटी की तलाश में जुट गई है. वहीं, बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज इस तरह के मामले को देख पार्टी जिलाध्यक्ष ने उसे निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष ने आशीष को निष्कासित कर कानून पर पूरी तरह छोड़ने का दावा किया है.


दो बच्चों का पिता है आशीष- एसपी नेता


वहीं, सपा नेता ने पुलिस को शिकायत में कहा, "बीजेपी के 47 साल का नगर महामंत्री आशीष शुक्ला 13 जनवरी के दिन मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया." एसपी नेता के अनुसार, आशीष दो बच्चों का पिता और बीमा एजेंट का काम करता है. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, एसपी नेता की शिकायत के बाद मामले को दर्ज कर लिया गया है और उनकी बेटी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा कर कहा कि उनकी बेटो को जल्द ढूंढ लिया जाएगा साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी नेता की बेटी और बीजेपी नेता के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल ही में बेटी की शादी तय कर तैयारियां चल रही थी. इस बीच दोनों घर से भाग गए.


यह भी पढ़ें. 


फर्श पर सोकर अर्श तक पहुंचे जेपी नड्डा, छात्र नेता से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर