Gujarat BSF Recover Drugs: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात (Gujarat) के सर क्रीक इलाके से 250 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स (Drugs) बरामद की है. बरामद 49 पैकेटों में मादक पदार्थ हेरोइन (Heroin) होने की आशंका जताई गई है. पकड़े जाने के डर से पाकिस्तानी स्मगलर्स (Pakistani Smugglers) ने ये मादक पदार्थ समुद्र में फेंक दिया था. बीएसएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि 30 और 31 मई 2022, को कोस्ट गार्ड और एटीएस गुजरात पुलिस ने आईएमबीएल के निकट व सरक्रीक और जखाऊ पोर्ट (Sir Creek and Jakhau Port) के बीच से एक पाकिस्तानी बोट (Pakistani Boat) को जब्त किया था. 


इस बोट में सवार सभी सात पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला था कि बोट के क्रू ने ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया था. बीएसएफ की भुज यूनिट ने ये अंदाजा लगा लिया था कि पाकिस्तानी बोट द्वारा समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स पाकिस्तान की तरफ से आने वाली समुद्री लहरों के साथ बहकर भारतीय सीमा में कभी भी प्रवेश कर सकती है. 


ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 250 करोड़


इस घटना के तुरंत बाद से ही बीएसएफ भुज हाई अलर्ट पर आ गयी और लगातार सर्च ऑपरेशन में जुट गयी. नतीजतन बीएसएफ भुज ने आज सफलतापूर्वक 49 ड्रग्स के पैकेट बरामद कर लिए. बीएसएफ के आला अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स के लिए जो 49 पैकेट जब्त किए गए हैं उनमें संभवत मादक पदार्थ हेरोइन हो सकता है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 250 करोड़ रुपये कीमत बताई गई है. 


पैकेटों की पैकेजिंग पर कैफे गौर्मेट (Café Gourmet) और ब्लू सैफायर 555 (Blue Sapphire 555) लिखा हुआ है. बीएसएफ (BSF) की इस बरामदगी के बाद जांच एजेंसियों ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में 22 लोगों की मौत 


Russia Ukraine War: टूटी शांति की उम्मीद, रूस ने लंबे समय बाद फिर कीव पर दागी मिसाइलें