दक्षिण कन्नड़: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में शनिवार को एक परिवार के 16 सदस्यों समेत 49 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. परिवार के 17 सदस्यों में से 16 लोगों को कोरोना हो गया है. उन्हें वेन्लॉक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दक्षिण कन्नड़ में अबतक कुल 566 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ रामचंद्र बायरी ने बताया, वेन्लॉक अस्पताल में एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद परिवार की एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया, तब परिवार के 16 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए. इनमें 7 पुरुष और 9 महिलाएं हैं. 10 साल से कम उम्र के 4 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त ने शहर में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, "पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और बीबीएमपी अधिकारी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए सड़कों पर हैं. इसका पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया.
राव ने कहा, "हम निवेदन करते हैं कि वे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें, यदि कोई इस मामले में आपसे बहस करता है तो, आप 100 नम्बर पर काल कर सकते हैं. हम आपकी कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. किसी भी व्यक्ति को, जिसे वायरस के कम और ज्यादा लक्षण हैं, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बस उन लोगों को मास्क पहनने और गर्दन को चारों ओर से ढकने के लिए कहना होगा."
राव ने चेतावनी देते हुए कहा, "दुकानें, मॉल, बैंक, होटल, कार्यालय और प्रतिष्ठान में काम करने वालों को पहले ही नियम पता होना चाहिए कि किस प्रकार के एहतियात का पालन करना है, यदि कोई मास्क पहनना और सोशल डिसटेंसिंग का पलान नहीं करता तो पुलिस उसके उस पर सख्त कार्रवाई करेगी."
ये भी पढ़ें-
भारत-चीन विवाद में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री, राहुल गांधी का नाम लिए बिना दिया विवादित बयान
दिल्ली को टिड्डियों से फिलहाल मिली राहत, आगरा की ओर बढ़ा टिड्डी दल, अबतक खेती को खास नुकसान नहीं